महराजगंज: जनपद में पशु विकास केंद्र झंझनपुर द्वारा नगर के एक मैरेज हाल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम मे पशु पालकों को जागरूक किया गया है। पशु पालकों को मिनरल पाउडर, हरा चारा, लंपी बीमारी और पशु प्रबंधन से जुड़ी कई उपयोगी जानकारी दी गई।
एचडीएफसी के सहयोग से चयनित पशुपालकों के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर पशु पालकों को मवका बीज और नेसीपर घास भी वितरित किया गया।
तकनीकी अधिकारी डा ए. के. मिश्रा द्वारा पशुओं के स्वास्थ्य से जुड़ी कई जानकारी दी गई। मिनरल पाउडर, हरा चारा,लंपी बीमारी,पशु प्रबंधन के बारे में भी जानकारी दी गई। संस्था की तरफ से चयनित पशुपालकों को मवका बीज और नेसीपर घास दिया गया।
इस कार्यक्रम में तकनीकी अधिकारी डा. ए. के. मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार चतुर्वेदी,कें द्र प्रभारी सुभास चंद सहित कई लोग मौजूद रहे।

