महराजगंज: उपभोक्ता का बिजली बिल चेक करने के बाद लाइट काटने पर आग बबूला हुए यूवक ने लाइनमैन को पीटा है।
तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार प्रभु कुमार पुत्र जित्तन निवासी नंदन टोला कंचनपुर पो0 बेलवा का निवाली है। सहायक लाइनमैन के रूप में 23/11 के0 वी0 विद्युत उपकेन्द्र वैकुण्ठपुर पर तैनात है।
बीते 29 अगस्त को समय करीब 2:35 अपराह्न पर अपने उच्चाधिकारिक के निर्देशो पर कमलेश महेश्वरी लाल निवासी शिकारपुर थाना भिटौली के घर विद्युत बिल चेक करने गया। नही जमा होने पर कनेक्शन काट दिया गया।
उसके बाद आर्यन पुत्र कमलेश ने शिकारपुर चौराहे पर लाइनमैन को मारा पीटा। नाराज बिजली कर्मियों ने आरोपी को खिलाफ भिटौली थाने पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में भिटौली पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

