Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में भी तेंदुए की भारी दहशत, चौपाया को बनाया शिकार

उत्तर प्रदेश के कुछ जनपदों में तेंदुओं का खौफ जारी है। अब महराजगंज जिले के निचलौल क्षेत्र में भी तेंदुए की दहशत से लोगों में भारी खौफ है। पढ़ियेडाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज में भी तेंदुए की भारी दहशत, चौपाया को बनाया शिकार

निचलौल (महराजगंज) जनपद के सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत निचलौल वन रेंज के जंगलों से सटे गांव बैठवलिया के सिवान में घास चरने गई एक बकरी को तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया।

बकरी चरवाहों द्वारा चीख पुकार मचाने के बाद तेंदुआ बकरी को लेकर नजदीक में ही स्थित एक गन्ने के खेत में चला गया। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, बैठवलिया निवासी रामजीत चौहान अपने बकरियों को चराने के लिए गांव के पश्चिम तरफ सिवान में गए हुए थे।

घात लगाए बैठा था तेंदुआ

इसी बीच पहले से ही शिकार की तलाश में गन्ने के खेत में घात लगाए बैठा एक तेंदुआ उनकी एक बकरी का शिकार कर दिया। जिसे देख वह चीखने चिल्लाने लगे। वहीं लोगों की भीड़ जुटते देखते तेंदुआ बकरी को लेकर गन्ने के खेत में जाकर छुप गया।

वन क्षेत्राधिकार का बयान

इस संबंध में वन क्षेत्राधिकार सुनील राव ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। अक्सर जंगली जानवर शिकार की तलाश में आबादी के आस पास चले जाते हैं इस लिए उनसे सावधान रहने की जरूरत है।

जागरूकता कार्यक्रम

इसी वजह से ग्रामीणों को शिविर के माध्यम से जागरूक भी किया जा रहा है। ताकि ऐसे हालात में जंगली जानवरों से निजात प्राप्त किया जा सके।

Exit mobile version