महराजगंज: कोतवाली पुलिस ने गुंडों के सामने टेकें घुटने..महिला को शोहदे कर रहे परेशान, गुंडों के संरक्षण में जुटी पुलिस

महराजगंज के सदर कोतवाली में एक महिला को शोहदे मोबाइल फोन के जरिये ब्लैकमेल और अभद्रता करता था। इन सब बातों से परेशान होकर पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की लेकिन कोतवाली पुलिस ने भी गुंडों के सामने घुटने टेक दिये। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..

Updated : 22 March 2019, 5:30 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सदर कोतवाली से मात्र 1 किलोमीटर नगर का कस्बा मऊ पाकड़ की निवासी हौसिला पत्नी सुभाष ने अपने ही दूर दराज के पटीदारों पर मारपीट और छेड़खानी का आरोप लगाया है। वहीं पीड़ित महिला डाइनामाइट न्यूज़ को अपनी आप बीती बताते हुए आंसुओ को नहीं रोक नही पाई। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज में एक व्यक्ति को मनबढ़ों ने बेहरमी से पीटा, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत

पीड़ित महिला द्वारा दोबारा लिखा गया तहरीर

महिला को शोहदे मोबाइल फोन के जरिये कर रहे परेशान

पीड़िता के मुताबिक उसके बगल में अर्जुन नाम का एक व्यक्ति रहता है जो पीड़िता को मोबाइल फोन के जरिये ब्लैक मेल करता है। साथ ही आये दिन उसके साथ अभद्रता भी करता रहता था। विरोध करने पर घर वालों के साथ बुरी तरह मारा पीटा की साथ ही पीड़िता का शोषण भी करता रहा। इससे आजिज़ आकर पीड़िता ने 13 मार्च को कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराई लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: महराजगंज पुलिस ने लल्लू सिंह समेत तीन पर ठोंका गैंगेस्टर, मची हलचल

 एफआईआर कॉपी

क्या कहा एसपी रोहित सिंह सजवान ने

इस संबंध में महराजगंज के एसपी रोहित सिंह सजवान ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि मामला का जांच करवा कर जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई किया जाएगा।

Published : 
  • 22 March 2019, 5:30 PM IST

Related News

No related posts found.