Site icon Hindi Dynamite News

बिग ब्रेकिंग: भाजपा नेता गौरव जायसवाल का हत्यारा डाइनामाइट न्यूज़ पर लाइव, कहा- इस वजह से मारा 7 साल पुराने दोस्त को

महराजगंज के चर्चित भाजपा नेता गौरव जायसवाल हत्याकांड से आज पर्दा उठ गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार गौरव जायसवाल के हत्यारे से डाइनामाइट न्यूज़ ने जब बात की तो इस अभियुक्त ने यह भी खुलासा किया कि आखिर उसने अपने पुराने दोस्त का कत्ल क्यों किया? पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिग ब्रेकिंग: भाजपा नेता गौरव जायसवाल का हत्यारा डाइनामाइट न्यूज़ पर लाइव, कहा- इस वजह से मारा 7 साल पुराने दोस्त को

महराजगंज: जनपद के चर्चित गौरव जायसवाल हत्याकांड से आज पर्दा उठ गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार गौरव जायसवाल के हत्यारे से डाइनामाइट न्यूज़ ने जब बात की तो इस अभियुक्त ने हत्या के कारणों का भी खुलासा किया। सबसे बड़ी बात कि गिरफ्तार अभियुक्त गौरव जायसवाल का दोस्त रह चुका है। दोनों के बीच सात साल तक गहरी दोस्ती रही है। 

यह भी पढ़ें: DN Exclusive: महराजगंज के भाजपा नेता गौरव जायसवाल हत्याकांड का खुलासा, SP का दावा- इस अपराधी ने की हत्या

 

पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा गौरव जायसवाल हत्याकांड के खुलासे को लेकर की गई प्रेस कांफ्रेंस से ठीक पहले डाइनामाइट न्यूज़ ने इस मर्डर केस में गिरफ्तार रामबिलास यादव पुत्र महातम से सवाल किया तो पहले वह टालता रहा। 

चौक थाना क्षेत्र के गौनरिया गांव के रहने वाले अभियुक्त रामबिलास यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ के सवाल के जबाव में कहा कि उससे गलती से गोली चल गई और गौरव जायसवाल की हत्या हो गई। हालांकि डाइनामाइट न्यूज़ अभियुक्त के इस दावे की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच सात साल की दोस्ती रही है। शराब पीने के दौरान दोनों के बीच वाद-विवाद हुआ, जिसके बाद अभियुक्त ने गौरव जायसवाल को गोली मार दी।

सोमवार देर शाम लगभग 10 बजे के आसपास गौरव जायसवाल को गोली मारने के बाद गिरफ्तार अभियुक्त मौके से फरार हो गया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस गौरव जायसवाल को लेकर अस्पताल पहुंची लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त रामबिलास यादव ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

बता दें कि नगर पालिका महराजगंज के चेयरमैन कृष्ण गोपाल जायसवाल के भांजे और भाजपा नेता गौरव जायसवाल की हत्या सोमवार रात को 10 बजे के आसपास चिउरहां में एक शराब की एक दुकान के पास की गई थी। इस हत्या की खबर को सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ ने ब्रेक किया था। इस हत्याकांड के बाद से ही क्षेत्र में सनसनी मची हुई थी।  

Exit mobile version