खुशहालनगर रेलवे स्टेशन अपनी सुविधाओं से नाखुश

महराजगंज में खुशहालनगर नाम से तो खुशहाल है लेकिन यहां की सुविधाओं से खुश नहीं है।

Updated : 3 August 2017, 5:51 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले और कुशीनगर के बॉर्डर पर एक छोटा सा रेलवे स्टेशन है खुशहालनगर। यहां का नाम तो खुशहालनगर है लेकिन यहां के हालात खुशी देने वाले नहीं है। ये रेलवे स्टेशन सुविधाओं के अभाव से पिछडा हुआ है। वाराणसी मंडल के गोरखपुर नरकटियागंज रेल प्रखंड में खुशहालनगर स्टेशन पर आज भी यात्रियों के लिये कोई सुविधा नहीं है।

दिक्कतों का अंबार

स्टेशन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। इस बरसात में छत से पानी टपकता है। टेलीफोन न होने से गाड़ियों की आवागमन की जानकारी भी नहीं मिल पाती। प्लेटफार्म नीचे होने के कारण यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने-उतरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार यात्री घायल भी हो चुके हैं। रेलवे स्टेशन पर लाईट की व्यवस्था न होने के कारण यात्रियों को अंधेरा में भटकना पड़ता है।

जान के भी अनजान बने हैं अधिकारी- स्टेशन मास्टर

इस मसले पर जब डाइनामाइट न्यूज़ ने खुशहालनगर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर से बात की। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को कई बार यहां के हालात से अवगत कराया गया लेकिन अधिकारी जान के भी अनजान बने हैं। उन्होंने बताया कि रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Published : 
  • 3 August 2017, 5:51 PM IST

Related News

No related posts found.