महराजगंजः नेपाल में खप रही भारतीय यूरिया खाद, साइकिल व खाद बरामद, तस्कर फरार

महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल बॉर्डर के परसामलिक थाना क्षेत्र में भारतीय यूरिया खाद व एक साइकिल बरामद की गई, जबकि तस्कर फरार होने में कामयाब रहे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 August 2024, 6:34 PM IST

परसामलिक (महराजगंज): जिले में परसामलिक थाने की पुलिस रविवार की दोपहर गश्त कर रही थी। इस दौरान दो युवक साइकिल पर खाद लाते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर वह साइकिल छोड़कर भाग गये। पुलिस ने काफी दूर तक दौड़ाकर उसका पीछा भी किया, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। सूत्रों की मानें तो बड़े पैमाने पर भारतीय यूरिया खाद नेपाल भेजी जा रही है। पुलिस मामूली खाद की बोरियां बरामद कर अपनी पीठ थपथपा रही है। 

यह हुई बरामदगी
परसामलिक थाने की पुलिस ने ग्राम रेहरा में पास से रविवार की दोपहर को छह बोरी भारतीय यूरिया खाद व दो साइकिलें बरामद की हैं। थाने पर मुकदमा संख्या निल/24 धारा 113 कस्टम अधिनियम के तहत बरामद माल को कस्टम के सुपुर्द किया है। 

Published : 
  • 18 August 2024, 6:34 PM IST