Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj: हसबुद्दीन हत्या कांड का हुआ खुलासा, बेटी ने किया रिश्तों को तार-तार

महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के चर्चित हसबुद्दीन का खुलासा पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को एसपी ऑफिस में किया। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए क्या है पूरा मामला
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj: हसबुद्दीन हत्या कांड का हुआ खुलासा, बेटी ने किया रिश्तों को तार-तार

महराजगंजः हसबुद्दीन हत्या कांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है।

इसकी जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि हत्या की धारा में वांछित अभियुक्त सबीना खातून उम्र 24 वर्ष पुत्री हसबुद्दीन निवासी नयनसर टोला भरतपुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज और अभियुक्त राजेन्द्र चौधरी उर्फ मेघु उम्र 42 वर्ष पुत्र विश्वनाथ चौधरी निवासी नयनसर टोला भरतपुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज को गुरुवार को बनगडिया चौराहे  से समय सुबह करीब 7.45 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

बता दें कि एक दिसंबर को बनगढ़िया पेट्रोल पम्प के पास पवहनाला से एक शव मिला था। जिसकी शिनाख्त हसबुद्दीन पुत्र हुसैन अली निवासी नयनसर टोला भरतपुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज के रुप मे हुई थी। मृतक की बेटी सबीना के तहरीर पर पुलिस ने स्थानीय थाने में चार दिसंबर को हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही थी। जांच में पाया गया की हसबुद्दीन की सात बेटियों में सबसे बड़ी बेटी सबीना खातून जिसका प्रेम प्रसंग उसी गांव के निवासी राजेन्द्र चौधरी से काफी दिनो से चल रहा था। मृतक हसबुद्दीन द्वारा अपनी जमीन पुर्व में औने पौने दामों मे बेच चुका था और बची हुई डेढ़ एकड़ आम के बाग को भी औने पौने दाम पर बेचना चाहता था। 

जो मृतक की बड़ी बेटी सबीना खातून को मंजूर नहीं था। आए दिन मृतक हसबुद्दीन और बड़ी बेटी सबीना खातून में बाद विवाद और लड़ाई झगड़ा होता रहता था। इसी बात से खिन्न होकर कि मेरे पिता (मृतक हसबुद्दीन) शेष बची जमीन को न बेचने पाए। सबीना उपरोक्त अपने प्रेमी राजेन्द्र चौधरी के साथ मिलकर 25 नवंबर की रात में सुनियोजित योजना के तहत मृतक हसबुद्दीन को उसी के कमरे में सोता हुआ पाकर तकिया से मुंह और गला दबाकर हत्या कर दिए और मृतक के शव को चौकी (तखत) के नीचे छुपा दिये। दुसरे दिन 26 नवंबर की रात में चोरी चुपके सिवान के रास्ते शव को राजेन्द्र अपने कन्धे पर लादकर सबीना की मदद से बनगढिया पेट्रोल पंप के बगल पवहनाले में फेक दिया। 

Exit mobile version