Maharajganj: एसएसबी की छापेमारी में सैकड़ों बोरी मटर हुई बरामद

लंबे समय से चल रहे मटर तस्करी के खेल पर आखिर एसएसबी ने रोक लगी दी है। छापेमारी के दौरान एसएसबी ने सैंकड़ों बोरी मटर के बरामद किए हैं। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 January 2021, 6:54 PM IST

महराजगंजः ठूठीबारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दिगही टोला लमुहा में चौकी से सौ कदम पर ही लंबे समय से चल रही तस्करी के खेल को एसएसबी ने बेनकाब किया है। 

शनिवार को एसएसबी ने चौकी के सामने से ही छापेमारी कर सैकड़ों बोरी मटर को बरामद किया है। आपको बता दें कि उस लमुहा पिकेट पर ठूठीबारी थाना से चार से छह जवनो की तैनाती हमेशा रहती है लेकिन कुछ पुराने स्टाफ की मिलीभगत से तस्करी को अंजाम दिया जाता रहा है। 

अभी कुछ समय पहले ही लमुहा चौकी का तस्करों द्वारा पैसे की लेनदेन का दीवान और कांस्टेबल का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें तस्करों से पैसे की लेनदेन लाइन की बात की जा रही थी, यह सारी बातें वायरल होने के बाद भी उन दोनों पर कोई कार्रवाई नहीं किया था।

वहीं शनिवार को मुखबिर की सूचना पर एस एस बी ने छापेमारी कर सैकड़ों बोरी मटर कर तस्करी का खुलासा किया कस्टम को सुपुर्द कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Published : 
  • 2 January 2021, 6:54 PM IST