Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः काली मंदिर के पास गंदगी का भीषण अंबार, भक्तों में भारी रोष

महराजगंज जनपद के धानी बाजार मेन बाजार स्थित काली मंदिर के पास कूडा फेंका जा रहा है। भक्तों से लेकर दुकानदारों में काफी गुस्सा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः काली मंदिर के पास गंदगी का भीषण अंबार, भक्तों में भारी रोष

धानी बाजार (महराजगंज): धानी बाजार के मेन मार्केट में एक प्राचीन काली मंदिर है। यहां पर पूरे बाजार की गंदगी एकत्र कर सफाईकर्मी यहां फेंक देते हैं। धीरे-धीरे अब यहां गंदगी का विशाल साम्राज्य कायम हो गया। आलम यह है कि मंदिर के आसपास अब दुकानों की संख्या भी तेजी से घटती जा रही है। यही नहीं मंदिर में प्रतिदिन सुबह-शाम आने वाले भक्तों की संख्या में भी लगातार कमी देखने को मिल रही है। 

जानें पूरा मामला 
धानी बाजार में सफाईकर्मियों की मनमानी पूरे चरम पर है। बाजार में सफाई तो जरूर होती है किंतु एकत्र कूड़े को मंदिर के बगल में खुले जमीन पर डंप किया जा रहा है। धीरे-धीरे यह स्थान अब डंपिग ग्राउंड का रूप लेता जा रहा है। 
क्या कहते हैं बीडीओ
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है, दिखवाता हूं।  

Exit mobile version