Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः घुघली के रामपुर बलडीहा में तेज रफ़्तार स्कूली वैन दुर्घटनाग्रस्त, दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, जानें पूरा मामला

महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर बलडीहा में तेज रफ़्तार आ रही एक स्कूली वैन अनियंत्रित होकर दो बाइक में भिड गई। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः घुघली के रामपुर बलडीहा में तेज रफ़्तार स्कूली वैन दुर्घटनाग्रस्त, दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, जानें पूरा मामला

घुघली (महराजगंज): घुघली थाना क्षेत्र के रामपुर बलडीहा में गुरूवार की शाम एक स्कूली वैन अचानक अनियंत्रित हो गई और वहां से गुजर रहे दो बाइक सवार को ठोकर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार घुघली थाना क्षेत्र के शिवम सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज की स्कूली वैन बरवा चमईनिया गांव से रामपुर गांव की तरफ तेज गति से जा रही थी। तभी सामने से जा रहे बाइक सवार से ओवरटेक करने के दौरान बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक वैन के पिछले हिस्से में फंस गयी।

वैन भागने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खेत में चला गया। घटना के समय वैन में 6 बच्चे मौजूद थे जिनकी चिल्लाने की आवाज़ सुन आसपास के लोग इकठ्ठा हो गये।  
बच्चे रामपुर गांव के ही हैं इसलिए आसपास के लोगों ने बच्चों को घर पहुंचाया। घटना में बच्चों को चोटे नहीं आयी हैं पर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए है जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर डायल 112 की टीम पहुंची हुई है। 

Exit mobile version