Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj Video: गोरखपुर के मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर बोले- महराजगंज में पंचायत चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण

महराजगंज में पंचायत चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे गोरखपुर के मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर ने कहा कि यहां निर्वाचन करना ज्यादा चुनौतीपूर्ण है। कोविड-19 के कारण हमें अधिक सावधानियां बरतनी होंगी। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj Video: गोरखपुर के मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर बोले- महराजगंज में पंचायत चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण

महाराजगंज: पंचायत चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे गोरखपुर के मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर ने आज जिले के आलाधिकारियों संग की समीक्षा बैठक की और कई तरह के निर्देश दिये। इस मौके पर उन्होंने कहा कि महराजगंज में पंचायत चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि कोविड-19 के चलते हम सभी को अब और ज्यादा सावधानियां बरतनी पड़ेंगी। हालांकि उन्होंने साफ किया कि महराजगंज में फिलहाल कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर 

यह भी पढ़ें: महराजगंज ज़िला पंचायत चुनाव के लक्ष्मीपुर ब्लॉक वार्ड नंबर 17 के ग्राम बड़हरा विशम्भरपुर की जनता का मूड़ 

मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर ने फरेंदा तहसील सभागार में पंचायत चुनाव को लेकर जनपद के आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और कई जानकारियां मांगी। इसके साथ ही कोविड-19 की के कहर के बीच हो रहे चुनाव को लेकर उन्होंने सभी को कई तरह के जरूरी निर्देश दिये और कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित किया। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज ज़िला पंचायत चुनाव के सदर ब्लॉक वार्ड नंबर 32 के सतभरिया के ग्रामीणों का मूड और उम्मीदवार के दमखम की पड़ताल 

अधिकारियों संग बैठक के बाद मंडलायुक्त ने कहा कि महराजगंज में पंचायत चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण है और कोविड-19 के कारण अब हम सभी को अतिरिक्त सावधानियां बरतनी जरूरी है। उन्होंने कहा चुनावों के मद्देनजर नेपाल बॉर्डर से लगे क्षेत्रों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को भी सीमा पर सुरक्षा के खास उपाय करने को कहा गया है। ताकि चुनाव सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से हो सकें। उन्होंने सभी से चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिये प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज ज़िला पंचायत चुनाव के ब्लॉक सदर, वार्ड नंबर 8, मिठौरा तृतीय की जनता के मूड की पड़ताल 

मंडलायुक्त ने कहा कि हमारे पास सुरक्षा के पर्याप्त साधन और संसाधन मौजूद है, जो भी चुनावी प्रक्रिया में किसी भी तरह की बाधा पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन यानि 19 अप्रैल को वे खुद और डीआईजी जनपद का दौरा करेंगे। उन्होंने सभी से मास्क और सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करने की भी अपील की।

उन्होंने कहा कि आज की बैठक में गेहूं क्रय को लेकर भी बातचीत की गई है। जनपद में 160 से ज्यादा गेहूं केंद्र खोल दिये गये है। जिलाधिकारी आवश्यकतानुसार इन क्रय केंद्रों को बढ़ाने का निर्णय लेंगे। 

Exit mobile version