Site icon Hindi Dynamite News

दुबई भेजने के नाम पर उत्तर प्रदेश के युवकों से लाखों की ठगी, मुक़दमा दर्ज, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में विदेश भेजने के नाम पर युवकों से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए पूरा मामला
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दुबई भेजने के नाम पर उत्तर प्रदेश के युवकों से लाखों की ठगी, मुक़दमा दर्ज, जानिए पूरा मामला

पुरंदरपुर (महराजगंज): पुरंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन युवकों को विदेश भेजने के नाम पर फ़र्जी टिकट और बीजा देने के मामले मे पीड़ितों की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर लिया है!

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा निवासी प्रमोद, बरगदही निवासी शाहजहां व कोल्हुई थाना क्षेत्र निवासी मुश्ताक ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि विदेश जाने के लिए टिकट और बीजा के देने के नाम पर राजमंदिर उर्फ बरगदही निवासी राजू उर्फ सलाहुद्दीन ने तीनों से एक लाख अठासी हजार रुपये ले लिया और फर्जी टिकट और बीजा थमा दिया।

बाद मे पता चलने पर स्थानीय थाने मे तहरीर दिया जिसके बाद सुलह समझौता मे आरोपी ने पैसा वापस करने को कहा था लेकिन अब पैसा मांगने पर साफ मना कर रहा,जिससे आजिज आकर तीनों ने पुरंदरपुर थाने मे तहरीर दिया। 

Exit mobile version