महराजगंज: बेकाबू गाड़ी ने चार लोगों को रौंदा, एक की मौत, जानिये बृजमनगंज में कैसे हुआ दिल दहलाने वाला हादसा

महराजगंज जनपद में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बृजमनगंज में अनियंत्रित वाहन ने चार लोगों को रौंद दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 October 2023, 2:39 PM IST

बृजमनगंज (महराजगंज): जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने नौसागर के टोला कुआडाडी चौराहे पर चार लोगों को रौंद दिया।  पैदल जा रहे एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई। आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शनिवार की देर शाम चार पहिया वाहन ने सबसे पहले एक राहगीर को अपनी चपेट में लिया। कार की टक्कर से पैदल व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी वहां से फरार होने लगा और भागते समय नरायनपुर के पास उसने एक महिला बसियाही (आरती) निवासी नरायनपुर को भी ठोकर मार दिया जिससे वह घायल हो गई। आरती का पैर टूट गया।

इसके बाद अनियंत्रित वाहन जैसे ही लेदवा चौराहे पर पहुंचा वहां भी उसने मोटर साईकिल सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। 

इस पूरी घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई व एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। मृतक रामकेश (22) पुत्र हीरा बृजमनगंज थाना क्षेत्र के नौसागर के टोला कुआडाड़ी का निवासी है। घायलों में करमहा चौराहा के टोला जशनपुर निवासी नौशाद पुत्र अलाउद्दीन व परमेश पुत्र भोला शामिल है।

ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज लाया गया। जहां पर चिकित्सको ने रामकेश को मृत घोषित कर दिया। नौशाद व परमेश को जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जबकि चार पहिया वाहन की तलाश की जा रही है।

Published : 
  • 29 October 2023, 2:39 PM IST

No related posts found.