Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj Flood: डाइनामाइट न्यूज की टीम पहुंची बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम सभा मिश्रौलिया के मोहनगढ़ टोले पर, ग्रामीण नेताओं को कोसने पर मजबूर

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में बाढ़ का कहर जारी है। डाइनामाइट न्यूज ने गुरूवार को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करके ताजा स्थिति का जायजा लिया और बाढ़ से बेहाल लोगों से बीतचीत की। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj Flood: डाइनामाइट न्यूज की टीम पहुंची बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम सभा मिश्रौलिया के मोहनगढ़ टोले पर, ग्रामीण नेताओं को कोसने पर मजबूर

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के कई क्षेत्र अब भी बाढ़ ग्रस्त है और यहां के लोगों के सामने एख साथ कई तरह के संकट आ गये हैं। डाइनामाइट न्यूज टीम ने गुरूवार को कुछ बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करके वहां के लोगों से बातचीत की। बाढ़ से घिरे लोगों ने जिस तरह की आपबीती सुनाई, वह बेहद परेशान करने वाला है। केवल खेती-बाड़ी पर आश्रित इन लोगों की पूरी फसल जलमग्न हो चुकी है।   

यह भी पढ़िये: महराजगंज: बाढ़ संकट में पानी के रिसाव से मंडराया बांध टूटने का खतरा बढ़ा, दहशत में ग्रामीण, देखिये बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के ताजा वीडियो

गुरुवार को डाइनामाइट न्यूज टीम ने बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम सभा मिश्रौलिया के मोहनगढ़ टोले का दौरा किया। यह क्षेत्र और यहां के गांव चारों तरफ से पानी की से घिरे हुए हैं। सड़क समेत कई रास्ते, खेती-बाड़ी और फसलें पूरी तरह से जलमग्न हो गई है। बाढ के कारण लोग अपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं और पूरी जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज में बाढ़ से बेहाल लोगों केआशियाने भी अब जलमग्न, रातों की नींद हुई हराम, देखिये वीडियो, जानिये प्रभावितों का दर्द

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में यहां के ग्रामीणों ने बताया कि वे पूरी तरह कृषि पर आधारित लोग हैं। उनका एकमात्र जीविका का सधान खेती है लेकिन जो बाढ़ के कारण खेत और पूरी फसलें पानी में डूब गई है। लोगों का कहना है कि फसलों के जलमग्न होने से वे पी तरह बर्बाद हो चुके हैं और अब खाने का संकट भी गहराने लगा है।

यहां के ग्रामीणों का कहना है कि संकट के समय हमारी मदद के लिये कोई भी आज तक यहां नहीं आया। चुनाव के समय बड़े-बड़े दावे और वादे किए जाते हैं लेकिन आज कोई भी जनप्रतिनिधि, नेता और अफसर कोई भी उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है।

यहां के लोगों ने सरकार और प्रशासन से तत्काल बाढ़ का मुआवजा और राहत सामग्री अति उपलब्ध कराने की मागं है ताकि वे अपना पेट भर सके और जीवन दोबारा पटरी पर लौट सके।

Exit mobile version