Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः पुरंदरपुर में धर्म परिवर्तन के प्रयास में आरोपी गिरफ्तार

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ गंदा काम करने के बाद उसका धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः पुरंदरपुर में धर्म परिवर्तन के प्रयास में आरोपी गिरफ्तार

पुरंदरपुर (महराजगंज) (Maharajganj): पुरंदरपुर थाना क्षेत्र (Purandarpur police station) के ग्राम मधुकरपुर महदेवा निवासी एक व्यक्ति शगुन बैंड का संचालक है। इसके साथ ही सिद्धार्थनगर की एक महिला (Women) संगीत का काम करती है। वर्ष 2017 में जबरदस्ती महिला को तीन वर्ष तक अपने साथ रखा जिससे एक पुत्र भी है। इसके बाद जब व्यक्ति दोनों के धर्म परिवर्तन (Religion change) कराना चाहा तो महिला को नागवार गुजरा।

महिला ने शिकायत जब पुलिस से की तो इस पर मुकदमा (Case) संख्या 224/24 धारा 376, 344, 427, 506 व 5 (1) उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन अधिनियम का केस पंजीकृत किया गया। तबसे यह फरार चल रहा था। सोमवार को पुलिस (Police) ने अभियुक्त को उसके घर ग्राम मधुकरपुर महदेवा से गिरफ्तार (Arrest) किया है। 
अभियुक्त की लंबी क्राइम कुंडली
अभियुक्त युसुफ उर्फ बंगाली (45 वर्ष) पुत्र खलील मधुकरपुर महदेवा थाना पुरंदरपुर ने महिला को 27 नवंबर 2017 की रात घर ले जाकर बलात्कार किया तथा इसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए भैया फरेंदा में वर्ष 2021 तक रखा। इस दौरान महिला को एक लड़का भी हुआ।

महिला को दी जान से मारने की धमकी
जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला और उसके पुत्र दोनों का धर्म परिवर्तन कराना चाह रहा था तो महिला ने थाने पर इसकी शिकायत की तो आरोपी ने गाडी जलाने व उसको जान से मारने की धमकी मिलने लगी। इस पर पुलिस ने उक्त धाराओं पर केस पंजीकृत तक आज सोमवार को गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त युसुफ उर्फ बंगाली पर उक्त धाराओं के अलावा मुकदमा संख्या 168/2000 धारा 147, 148, 149, 307 व 7 सीएलए एक्ट के तहत पुरंदरपुर थाने पर केस दर्ज है। 

Exit mobile version