महराजगंज: बिजली काटने की शिकायत को लेकर मारपीट, अधिवक्ता और एसडीओ में ठनी, पुलिस के पास पहुंचा केस, जानिये पूरा मामला

बिजली काटने की शिकायत का मामला मारपीट तक पहुंच गया। अधिवक्ता और विद्युत विभाग के एसडीओ ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 April 2022, 3:29 PM IST

महराजगंज: शहर के राजीवनगर वार्ड में बिना नोटिस अधिवक्ता के घर की बिजली काट देने के बाद अधिवक्ता ने जब इसकी शिकायत विद्युत विभाग के एसडीओ से करनी चाही तो मामला गर्म हो गया। इस मामले में मारपीट का आरोप भी लगा। विद्युत एसडीओ उपेंद्रनाथ चौरसिया ने न सिर्फ अधिवक्ता से अभद्रता की बल्कि फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने एसडीओ के विरुद्ध 504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

इस मामले को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने प्रदर्शन और नारेबाजी भी की।

जानकारी के मुताबिक इस विवाद को लेकर एसडीओ ने भी अधिवक्ता प्रदीप जायसवाल और उनके भाई के विरुद्ध 147,332,353,504 सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मुकदमा अधिवक्ता के खिलाफ दर्ज कराया है।

जानकारी के मुताबिक मुताबिक राजीव नगर निवासी व अधिवक्ता प्रदीप जायसवाल के घर बुधवार की दोपहर में पहुंचे एक विद्युत कर्मचारी ने उनका बिजली काट दिया। अधिवक्ता ने बिना नोटिस के बिजली काटने का कारण पूछा तो विद्युत कर्मचारी ने बताया कि एसडीओ के आदेश पर कार्रवाई की गई है। जिसके बाद अधिवक्ता प्रदीप जायसवाल ने फोन पर एसडीओ से मामले की शिकायत करने के लिए फोन किया था, जिसके बाद से बात बिगड़ गई।

एसडीओ विद्युत ने भी दर्ज कराया मुकदमा 

अधिवक्ता से विवाद के बाद बार एसोसिएशन और विद्युत विभाग आमने-सामने हो गया है। फोन पर विवाद के बाद एसडीओ विद्युत ने भी अधिवक्ता प्रदीप जायसवाल और उनके भाई संजय के अलावा अन्य पांच लोगों के विरुद्ध बलवा व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि बुधवार को अधिवक्ता अपने भाई और अन्य पांच लोगों के साथ विद्युत उपकेंद्र की तरफ गाली गलौच देते हुए पहुंचे थे। जबकि वहीं अधिवक्ता संघ ने बताया कि वे अधिशासी अभियंता से एसडीओ की शिकायत करने पहुंचे थे।

Published : 
  • 14 April 2022, 3:29 PM IST