Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः Indo-Nepal बार्डर बरगदवा में बेखौफ तस्कर, मामूली बरामदगी कर खुश पुलिस

महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल सीमा से सटे बरगदवा बार्डर क्षेत्र में तस्कर पुलिस पर भारी पड़ रहे हैं। अफसरों का दबाव पडते ही मामूली बरामगदी दिखाकर पुलिस कर्तव्यों की इतिश्री कर ले रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः Indo-Nepal बार्डर बरगदवा में बेखौफ तस्कर, मामूली बरामदगी कर खुश पुलिस

बरगदवा (महराजगंज): (Maharajganj) भारत-नेपाल बार्डर (Indo-Nepal Border) इलाकों में तस्करों (Smugglers) पर शिकंजा कसने के लिए प्रत्येक सीमा पर भारतीय थाने व चौकियां स्थापित हैं। कुछ प्रमुख बार्डर थानों पर अफसरों की पैनी निगाहें भी रहती हैं।

ऐसा ही एक थाना बरगदवा भी है। यहां पर कभी कभार ही जब अफसरों का काफी दबाव पड़ता है तो मामूली बरामदगी दिखाकर कर्तव्यों की इतिश्री कर ली जाती है।

रविवार की दोपहर एक व्यक्ति को ग्राम चकरार के पास से गिरफ्तार किया गया। मात्र 35 शीशी नेपाली शराब बरामद की जा सकी। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो यह थाना तस्करों के लिए काफी मुफीद साबित हो रहा है।

बेखौफ थाने के सामने से  ही दो पहिया पर बोरियां लादकर आने-जाने का क्रम आसानी से देखा जा सकता है। मजे की बात तो यह है कि पुलिस आखिर रोक टोक क्यों नहीं करती, समझ से परे है। 

यह की गई गिरफ्तारी 

बरगदवा थाने की पुलिस ने अभियुक्त उमेश (40 वर्ष) पुत्र राजा यादव नवासी खैरहवा दूबे थाना परसामलिक को 35 शीशी अवैद्य नेपाली शराब की संग गिरफ्तार किया है।

मुकदमा संख्या 157/24 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत इस पर कार्रवाई की गई। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रवींद्र नारायण मिश्रा व हेड कांस्टेबल रत्नेश कुमार राव शामिल रहे। 

Exit mobile version