महराजगंजः धानी बाजार में राप्ती नदी में डूबे युवक का 20 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग, एनडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी

महराजगंज जनपद के धानी ब्लॉक स्थित राप्ती नदी में एक युवक ने छलांग लगा दी थी। इस मामले में अब तक एनडीआरएफ टीम को कोई सफलता हासिल नहीं हुई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 August 2024, 2:37 PM IST

धानी बाजार (महराजगंज): धानी ब्लॉक क्षेत्र स्थित राप्ती नदी में मंगलवार की शाम एक युवक ने राप्ती नदी में छलांग लगा दी थी। आस पास से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। क्षेत्र के कुछ गोताखोरों ने तत्काल नदी में कूदकर बचाने की कोशिश भी की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम श्याम सुंदर गौतम (19 वर्ष) पुत्र रामविलास राप्ती नदी में कूद गया था। स्थानीय लोगों ने फौरन गोताखोरों को बुलाया।

नदी का बहाव तेज था इसलिए लोगों ने गोताखोंरों की मदद ली। रातभर युवक की तलाश होती रही, लेकिन कोई पता नहीं चला। मौके पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को बुलवाया। एनडीआरएफ की टीम अभी तक तलाश में जुटी है। बीस घंटे बाद भी अब तक युवक लापता है, उसका कोई सुराग नहीं लग रहा है। 

Published : 
  • 7 August 2024, 2:37 PM IST