Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः घुघली में नागरिकों को रूला रही बिजली, आए दिन फाल्ट की समस्या से आजिज आए लोग

महराजगंज जनपद के घुघली ब्लाक में इन दिनों बिजली कटौती पूरे चरम पर है। आए दिन फाल्ट की समस्या दिखाकर कटौती का खेल अब नागरिकों पर भारी गुजर रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः घुघली में नागरिकों को रूला रही बिजली, आए दिन फाल्ट की समस्या से आजिज आए लोग

घुघली (महराजगंज): घुघली ब्लाक के ग्रामसभा रामपुर, अमोठा, कफवा आदि गांवों में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। कभी फयूज का उड़ना तो कभी बिजली विभाग के कार्य तो कभी फाल्ट की समस्या से अब नागरिक आजिज आकर आंदोलन करने का मन बना रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज की टीम ने स्थानीय बिजली उपभोक्ताओं से बातचीत की तो इनका गुस्सा फूट पड़ा।

स्थानीय निवासियों ने संवाददाता को बताया इस भीषण उमस भरी गर्मी ने पहले ही हम लोगों का जीना हराम कर रखा है उस पर बिजली की भयंकर कटौती अब हमें रूला रही है। विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी हमारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं।

ढीले तार से आए दिन फाल्ट की समस्या हावी हो रही है। स्थानीय निवासी नंदू कसौधन, रघुवर सिंह, छोटे गुप्ता, परमानंद कसौधन, त्रिलोकी कसौधन, टिंकू सिंह आदि उपभोक्ताओं ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर बिजली व्यवस्था दुरूस्त नहीं की गई तो धरना प्रदर्शन करना हमारी मजबूरी होगी, जिसकी सारी जिम्मेदारी विभाग की होगी। 

Exit mobile version