Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: विद्युत उपभोक्ता सावधान! किया ऐसा तो होगी FIR, कई लोगों की बत्ती गुल

महराजगंज में यदि किसी बिजली उपभोक्ता बिना कनेक्शन का विद्युत कनेक्शन के पाया गया तो सीधे एफआईआर दर्ज की जाएगी।। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: विद्युत उपभोक्ता सावधान! किया ऐसा तो होगी FIR, कई लोगों की बत्ती गुल

सिसवा बाजार (महराजगंज): जनपद में सिसवा विकासखंड के ग्राम सभा बरवाकला में मंगलवार को बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के निवारण के लिए विभाग ने मेगा कैंप का आयोजन किया।

इस कैंप में शहर और गांव से 60 उपभोक्ताओं की शिकायत का निवारण किया गया और विद्युत राजस्व वसूली के साथ ही 70 बकायादारों की बिजली काटी गई।

बिजली बिल अधिक आने की शिकायत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एसडीओ आशुतोष त्रिपाठी व अवर अभियंता सुजीत चौरसिया के नेतृत्व में विद्युत विभाग ने मेगा कैंप का आयोजन किया। कैम्प में उपस्थित विभाग के अधिकारियों के समक्ष उपभोक्ताओं ने समय पर बिजली बिल नहीं आने, बिजली बिल अधिक आना और बिजली व्यवस्था में सुधार कराने की बात कही।

150 उपभोक्ता पहुंचे कैम्प में

शहर और देहात क्षेत्र से लगभग 150 उपभोक्ता कैम्प में आए। जिसमें मौके पर 6 लोगों का बिल रिवीजन और 3 लोगों का लोड और 8 लोगों का बिल सुधार किया गया। जबकि एक लाख 80 हजार की वसूली की गई और 70 बिजली बकायादारों का कनेक्शन काटा गया।

एफआईआर होगी दर्ज
एसडीओ ने आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि  उपभोक्ता अपना बिजली का बिल समय से जमा करा लें। अगर किसी उपभोक्ता बिना कनेक्शन का विद्युत कनेक्शन के पाया गया तो सीधे एफआईआर दर्ज की जाएगी। एसडीओ ने कहा कि मेगा कैम्प बुधवार को ग्राम सभा गेरमा में आयोजित होगा। जहां बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल का निवारण किया जाएगा।

Exit mobile version