महराजगंज: नौतनवा के हाईवे निर्माण में पीएनसी ने मार्ग पर डाली मिट्टी , बारिश से परेशानी

नौतनवा नगर पालिका के सरोजनी नगर मोहल्लेवासी मुख्य मार्ग के अवरुद्ध होने से परेशान हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 September 2024, 5:10 PM IST

नौतनवा (महराजगंज): नौतनवा नगर पालिका के सरोजनी नगर मोहल्ले में स्थित माता बनैलिया मन्दिर के दक्षिण में बसे करीब पचास घरों के लोग मुख्य मार्ग के अवरुद्ध होने से परेशान हैं। इस समस्या के कारण करीब ढाई सौ लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं। स्वच्छ जल, बच्चों के लिए दूध और सब्जी जैसी आवश्यक वस्तुएं उनके घरों तक नहीं पहुंच पा रही हैं, जिससे पूरे मोहल्ले में हाहाकार मचा हुआ है।

जानें पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ढाई सौ लोगों के लिए मुख्य सड़क से बाहर निकलने का मात्र एक मार्ग बचा था, जो बाईपास की तरफ जाता है। इस मार्ग को P.N.C. के कर्मचारियों ने नई मिट्टी डालकर अवरुद्ध कर दिया है। इसके चलते मोहल्ले के लोग अब पूरी तरह से मुख्य मार्ग से कट गए हैं। इसके अलावा, कोई सर्विस लेन भी उपलब्ध नहीं कराई गई है, जिससे लोगों का मंदिर तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया है। माता बनैलिया के मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए महिलाएं भी नहीं पहुंच पा रही हैं, जिससे लोगों में गहरा आक्रोश है।
डीएम से की शिकायत
हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष नरसिंह पांडे ने जिला अधिकारी को एक शिकायती पत्र भेजकर मोहल्ले के लोगों की इस पीड़ा को उजागर किया है। उन्होंने आग्रह किया है कि घरों में बंद इन लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए और इस अवरुद्ध मार्ग को फिर से खोला जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।

Published : 
  • 29 September 2024, 5:10 PM IST