Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: सत्ता के नशे में चूर भाजपा विधायक जयमंगल कन्नौजिया के ड्राइवर की गुंडई, सब्जी बेच रहे गरीब ठेले वाले मोनू तिवारी को जमकर पीटा

सदर विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक जयमंगल कन्नौजिया पर सत्ता का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है। कस्बे में विधायक के ड्राइवर ने गाड़ी को साइड के नाम पर ठेले पर सब्जी बेचकर अपना जीवन यापन करने वाले गरीब मोनू तिवारी को जमकर पीट डाला है। विधायक आवास के पास भारी हंगामा हुआ है। मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: सत्ता के नशे में चूर भाजपा विधायक जयमंगल कन्नौजिया के ड्राइवर की गुंडई, सब्जी बेच रहे गरीब ठेले वाले मोनू तिवारी को जमकर पीटा

महराजगंज: जिस जनता के दम पर वोट पाकर जीत हासिल की जा रही है, उसी जनता को छोटी-छोटी बातों पर सत्ता के नशे में किस कदर पीटा जा रहा है, भद्दी-भद्दी गालियां दी जा रही हैं। इसकी ज्वलंत बानगी एक बार फिर अब से कुछ देर पहले महराजगंज कस्बे में देखने को मिली है।

कस्बे में भाजपा के सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया का घर है। रास्ते में सदर विधायक की गाड़ी के सामने एक गरीब सब्जी विक्रेता मोनू तिवारी अपना ठेला लेकर आ रहा था। गाड़ी को देख तुरंत ठेला न हटाने से भड़के विधायक के ड्राइवर ने न आव देखा न ताव, जमकर धुनाई गरीब ठेले वाले की कर दी। 

गरीब ठेले वाले का आरोप है कि इसके बाद भी विधायक का मन नहीं भरा तो अपने एक आदमी को भेज जमकर पिटाई कराई और मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां दिलवायीं।  

मोनू तिवारी ने कहा कि विधायक भी घर से ही उसे गालियां देत रहे। इन सबके बीच विधायक के घर के सामने भारी भीड़ लग गई। किसी ने पुलिस को सूचना दी फिर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और किसी तरह विवाद को संभाला।

इन सबके बीच डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में एसपी प्रदीप गुप्ता ने कहा कि इस मामले में तहरीर मिलेगी तो नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही होगी। मैं मामले की जानकारी शहर कोतवाल से ले रहा हूं। 

Exit mobile version