महराजगंज: फरेंदा जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में DM, SP ने सुनी समस्या, तत्काल निस्तारण करने के दिए निर्देश

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान फरेंदा तहसील दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद तहसील प्रशासन को दिए निस्तारण के निर्देश दिए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 July 2024, 2:58 PM IST

फरेंदा (महराजगंज): जनता की समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव हो सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में माह के प्रथम व द्वितीय शनिवार को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है।

जिस के क्रम में आज जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में फरेंदा में जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया।इसलिए जनता की समस्या का समाधान करना हम सबके लिए सर्वोपरि है। पारदर्शिता के आधार पर संबंधित को नियमानुसार न्याय दिया जाए जब तक फरियादी द्वारा की गई शिकायत के समाधान से संतुष्ट नहीं हो जाएं तब तक शिकायत का समाधान नहीं माना जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस मौके पर एसपी सोमेंद्र मीणा सीडीओ,एसडीएम फरेंदा नवीन कुमार,तहसीलदार फरेंदा कर्ण सिंह, नायब तहसीलदार अंकित अग्रवाल, CO चकबंदी,सीओ फरेंदा अनिरूद्ध कुमार,ईओ बृजमनगंज सुरभि मिश्र, फरेंदा थानेदार अभिषेक सिंह समेत जिले के अन्य आलाधिकारी मौजूद रहे।

Published : 
  • 22 July 2024, 2:58 PM IST