Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: अभिभावक संगोष्ठी में बच्चों को इस लत से बचाने की अपील, जानिये काम की बातें

महराजगंज जनपद के कोल्हुई क्षेत्र के स्कूल के प्रांगण में "अभिभावक संगोष्ठी " का आयोजन किया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: अभिभावक संगोष्ठी में बच्चों को इस लत से बचाने की अपील, जानिये काम की बातें

कोल्हुई (महराजगंज): महराजगंज जनपद के कोल्हुई क्षेत्र के स्कूल के प्रांगण में "अभिभावक संगोष्ठी " का आयोजन शुक्रवार दोपहर को को किया गया। संगोष्ठी में अभिभावकों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हर बच्चा विशेष होता है, उसको हम जैसा बनाते हैं, वह वैसा ही बनता है। विद्यार्थियों को उच्च कोटि की शिक्षा देना विद्यालय की प्रथम प्राथमिकता है। 

अभिभावकों से ​​​​​​निवेदन
विद्यालय के प्रबंध समिति ने अभिभावकों से निवेदन किया कि बच्चों के समग्र बौद्धिक, मानसिक तथा शारीरिक विकास में हमारा सहयोग करें। प्रधानाचार्या हर्षलता शर्मा के द्वारा अभिभावकों को समुचित दिशा-निर्देश दिया गया।

शिक्षा का उद्देश्य 

शिक्षा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि विद्यार्थी कच्ची मिट्टी के समान हैं। जिन्हें हम सुंदर गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास अवरुद्ध हो रहा है। स्वास्थ्य पर  पड़ने वाले दुष्पप्रभाव भी बताए गये। 

रहे उपस्थित
संगोष्ठी में अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए  बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। विद्यालय में छोटे बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें स्वागत नृत्य, हिंदी-अंग्रेज़ी राइम्स, एक्टिविटी ऑन डेली रूटीन, स्वरमाला, एक्टिविटी ऑन फ्रूट्स, स्टोरी ऑफ द थ्रस्टी क्रो आदि शामिल रहा।

संगोष्ठी की मुख्य अतिथि मदर मरियम ग्लोबल स्कूल की निदेशिका डॉ. मीना अधमी एवम प्रबंधक ई. समीर अधमी रहे। 

Exit mobile version