Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: सिसवा की दीक्षा गुप्ता बिहार लोक सेवा आयोग में चयनित, बढ़ा जनपद का मान

बिहार लोक सेवा आयोग के घोषित परिणाम में दीक्षा ने 175वां रैंक हासिल किया है। दीक्षा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता अनिल गुप्ता और गुरुजनों को दिया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: सिसवा की दीक्षा गुप्ता बिहार लोक सेवा आयोग में चयनित, बढ़ा जनपद का मान

सिसवा बाजार (महराजगंज): सिसवा नगर पालिका की दीक्षा गुप्ता ने बिहार लोक सेवा आयोग में 175 रैंक हासिल कर सिसवा का मान बढ़ाया है। दीक्षा गुप्ता ग्रामीण विकास अधिकारी के पद पर चयनित हुई है।

बुधवार को बिहार लोक सेवा आयोग के घोषित परिणाम में दीक्षा ने 175वां रैंक हासिल किया है। दीक्षा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता अनिल गुप्ता और गुरुजनों को दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दीक्षा सिसवा नगरपालिका में लिपिक पद पर तैनात अनिल गुप्ता की दूसरे नंबर की बेटी है। दीक्षा की माता ऊषा गुप्ता शिक्षिका रह चुकी हैं।

दीक्षा की पढ़ाई

दीक्षा की प्रारंभिक शिक्षा चोखराज इंटर कालेज से हुई। इस विद्यालय से दीक्षा ने वर्ष 2011 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। दीक्षा की एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की। दीक्षा बचपन से ही होशियार रही है। 

Exit mobile version