महराजगंज: दामाद के साथ गई बेटी लापता.. हत्‍या की आशंका, शिकायत को दबाए बैठी रही पुलिस

मायके से दामाद के साथ गई बेटी 20 दिन बाद भी ससुराल नहीं पहुंची। लड़की के पिता ने पुलिस के दरोगा को तहरीर देते हुए हत्‍या की आशंका जतााई थी लेकिन थाना प्रभारी को मामले की जानकारी तक नहीं है। आज लड़की के पिता ने पुलिस कप्‍तान से मामले की शिकायत करते हुए न्‍याय की गुहार लगाई।

Updated : 30 May 2019, 3:47 PM IST
google-preferred

पनियरा (महरजगंज): जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के गांव पनियरा अटकहीया टोला निवासी ताजीर अली ने अपने बेटी मरजीना की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस कप्तान से लिखित शिकायत की है। 

शिकायत में कहा गया है कि उसने अपनी बेटी मरजीना को 7 मई को दामाद हसरत अली निवासी गांव बभनौली के साथ ससुराल विदा किया था। हालांकि 20 दिन से अधिक बीतने के बाद भी वह अपने घर नहीं पहुंची है। जब बेटी के न पहुंचने की जानकारी पर परिजन ससुराल पहुंचे तो वहां के दामाद के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी यहां नहीं आई है। 

पुलिस अधीक्षक से शिकायत की पावती

इस पर विवाहिता के पिता ने पनियरा हल्‍का दरोगा को लिखित शिकायत दी। इस पर पुलिस दरोगा ने दामाद हसरत को बुलाकर पूछताछ कर छोड़ दिया। जबकि विवाहिता के पिता पनियरा पुलिस के चक्‍कर लगाते रहे। वहीं पुलिस की पूछताछ के दिन से दामाद हसरत भी फरार है। 

इस मामले में जब डाइनामाइट न्यूज़ ने थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह से इस मामले में जानकारी की तो पता चला कि उन्‍हें मामले की जानकारी मिली ही नहीं है। मैं इस मामले के बारे में नहीं जान रहा हूं। सामान्‍यतौर पर मुझे सारी तहरीर के बारे में जानकारी रहती है। मामले की जांच करवाई जाएगी। 

वहीं विवाहिता के पिता ने इस मामले की लिख‍ित शिकायत जिले के पुलिस कप्तान से करते हुए न्‍याय की गुहार लगाई है।

Published : 
  • 30 May 2019, 3:47 PM IST

Related News

No related posts found.