महराजगंज: तालाब में निकला मगरमच्छ, वनकर्मियों ने नाले में छोड़ा

चौक क्षेत्र के एक गांव में स्थित युवक के घर के पीछे तालाब में मगरमच्छ निकला है। वनकर्मियो ने नाले में छोड़ दिया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 August 2024, 7:01 PM IST

चौक (महराजगंज) दक्षिणी चौक रेंज के दरहटा गांव टोला लालपुर से चैनपुर मार्ग पर स्थित रामसूरत साहनी के तालाब में एक मगरमच्छ की प्रजाति  पाया गया।

ग्रामीणों की मदद से शनिवार को वनकर्मियो ने पकड़ कर दक्षिणी चौक रेंज के नाथनगर  बीट में स्थित मालव नाले में ले जाकर छोड़ दिया।

इस अवसर पर वन दरोगा नित्यानंद मौर्य, सहित कृष्णमुरारी पटेल, अंबिका पांडेय, ईश्वर चन्द पटेल,आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी ऋषभ नायक ने बताया कि मगरमच्छ के बच्चे को मलाव नाले में सकुशल लेजाकर छोड़ दिया गया है।

Published : 
  • 31 August 2024, 7:01 PM IST