Site icon Hindi Dynamite News

VIDEO: महराजगंज में सरेआम फूटा भ्रष्टाचार का गुबार, कमीशनखोरी पर रोडवेज कर्मी बने एक-दूसरे के जानी दुश्मन, जूतमपैजार

महराजगंज में भ्रष्टाचार का पिटारा आज सरेआम खुल गया। कमीशन की बंदरबांट को लेकर परिवहन विभाग के कर्मचारी एक-दूसरे की जान के दुश्मन बन गये। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
VIDEO: महराजगंज में सरेआम फूटा भ्रष्टाचार का गुबार, कमीशनखोरी पर रोडवेज कर्मी बने एक-दूसरे के जानी दुश्मन, जूतमपैजार

महराजगंज: जनपद के बस स्टेशन पर कमीशनखोरी की बंदरबांट को लेकर शुक्रवार देर शाम यानि अभी-अभी भ्रष्टाचार का बड़ा पिटारा सरेआम खुल गया। कमीशन को लेकर ट्रांसपोर्ट विभाग के कुछ कर्मचारियों में जनता के सामने ही जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। मारपीट और जूतमपैजार के इस मंजर से वहां अफरा-तफरी मच गयी। बाद में जब पता चला कि मामला रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार है तो जनता भी हैरान रह गयी। 

अबसे थोड़ी देर पहले ही हमेशा एक-दूसरे के साथ काम करने वाले परिवहन विभाग के कर्मचारी आज शाम को एक-दूसरे के जान के दुश्म बन बैठे। उनके बीच न केवल जमकर खूब लात-घुसे और चप्पलें चलीं बल्कि थोड़े-बहुत कमीशन को लेकर वे आपस में इस कदर भिड़ पड़े की अक-दूसरे की जान के प्यासे बन गये।

ट्रांसपोर्ट करर्मियों मे जब महराजगंज बस स्टेशन पर यह मारपीट हुई तो वहां अफरा तफरी और भगदड़ मच गई। वहां मौजूद कई लोग तो मौके से इस अंदेशे में नदारद हो गये कि मारपीट में कहीं किसी की जान न चली जाए और वे बेबात इसमें फंस जाएं।  

मामला कुछ यूं हुआ कि बसों के आवागमन को लेकर कमीशनखोरी के मामले में ड्राईवर, कन्डक्टर और बस स्टेशन पर जमे पुराने बाबुओं के बीच कमीशनखोरी को लेकर बहस होने लगी और देखते ही देखते यह बहस मारपीट में तब्दील हो गयी। यात्री जब बस के चलने का इंतजार कर रहे थे तभी अनायास ट्रांसपोर्ट कर्मी आपस में जबरदस्त तरीके से लड़-भिड़े। शुक्र इतना की इस मारपीट में किसी की जान नहीं गई।

Exit mobile version