Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः सिसवा की सड़कों पर मौत का सफर, जानिये क्यों भयभीत हो रहे लोग

महराजगंज जनपद के सिसवा बाजार की अधिकतर सड़कों की खस्ताहाल हालत से अनहोनी से बेपरवाह होकर वाहन चालक फर्राटा भरते नजर आ रहे हैं। जिम्मेदार किसी बड़ी अनहोनी की राह जोह रहे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः सिसवा की सड़कों पर मौत का सफर, जानिये क्यों भयभीत हो रहे लोग

सिसवा बाजार (महराजगंज): अगर आप सिसवा बाजार जाने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए। यहां की अधिकतर सड़कों की हालत बद से बदतर हो चुकी है। आए दिन बाइक से लेकर साइकिल चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। यहां हादसों का सफर जारी है और लोग का भय भी लगातार बढ़ता जा रहा है। 

मजे की बात तो यह है कि जिम्मेदार भी इन सड़कों की मरम्मत पर तभी मेहरबान होंगे जब कोई बड़ी अनहोनी हो जाए। इसको लेकर नागरिकों में भारी गुस्सा भी दिखाई दे रहा है।

लोगों ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि अनगिनत बार जनप्रतिनधियिों और अधिकारियों को मौखिक व लिखित सूचित किया गया किंतु न जानें अब तक इस विकराल समस्या के समाधान पर विचार तक नहीं किया गया, मरम्मत करना तो दूर की बात। 

मौत का सफर 
सिसवा-निचलौल मुख्य मार्ग में स्थित भोतियाही गांव के समीप एक वर्ष पहले बने पुल का अप्रोच गड्ढा बनने से राहगीरों को दुर्घटना का भय सताने लगा है। स्थानीय लोगों ने सड़क के गड्ढे को भरने की मांग की है। ग्राम भोतियाही निवासी राजकुमार, रवि सिंह, मनोज गौड़, मंजीत, नन्दलाल, बसंत चौधरी, धर्मेंद्र आदि का कहना है कि अभी एक वर्ष पूर्व पुलिया का निर्माण हुआ था।

अप्रोच का निर्माण ठीक से नहीं होने कारण उसमें गड्ढे बन गये हैं जिसके वजह से आए दिन साइकिल और बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। इस गड्ढे को तत्काल भरवाया नहीं गया तो कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।

Exit mobile version