Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः बरसात के मौसम में स्कूल नहीं जाते हैं कोल्हुई के बच्चे, पुलिया में बारिश के पानी का ठहराव, दर्जनों घरों के लोगों के जरूरी कार्य प्रभावित, जानें पूरा अपडेट

महराजगंज जनपद के कोल्हुई कस्बे के चंदनपुर मार्ग पर पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित पुलिया में जमा बारिश के पानी में काफी दिनों से ठहराव है। इस पुलिया के पास डामर रोड के पास दर्जनों मकान हैं। बारिश के पानी जमा होने से लोगों के जरूरी कार्य काफी प्रभावित हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

कोल्हुई (महराजगंज): महराजगंज जनपद के कोल्हुई कस्बे के चंदनपुर मार्ग पर पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित पुलिया के पानी में काफी दिनों से ठहराव है। इस पुलिया के पास डामर रोड के पास दर्जनों मकान निर्मित हैं। बारिश के पानी जमा होने से लोगों के जरूरी कार्य काफी प्रभावित हैं। डाइनामाइट न्यूज की टीम ने जब यहां का दौरा किया तो स्थानीय लोग अपनी व्यथा कहने से रोक नहीं पाए।

मोहम्मद हुसैन, तौसीर, अब्दुलहई अंसारी, भोला चौरसिया, कोईलाहे, मटेलू, शकुंतली देवी, छोटू मल्लाह, अयूब अंसारी आदि लोगों ने बताया कि वर्षों से बरसात में यह विकराल समस्या हमारे दैनिक कार्य प्रभावित करती है।

हर बार बारिश से पहले स्थानीय से लेकर जिले तक के अधिकारियों को लिखित व मौखिक सूचित किया जाता है। यहां तक कि जनप्रतिनिधियों को भी समस्या से अवगत कराया गया किंतु कोई हल आज तक नहीं निकला। स्थिति यह है कि पानी के ठहराव से संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका तो बनी ही है साथ ही जहरीले जीव जंतु का भी भय सता रहा है। बच्चों को इस पानी के बीच हम स्कूल नहीं भेजते हैं। यदि मौसम खुला भी रहे तो भी यहां पानी का भारी जमाव बना रहता है। 
घरों में घुसा पानी
स्थानीय लोगों के घरों में अब पानी दस्तक दे रहा है जिससे उनके सामान भी अस्त व्यस्त हैं। पानी के ठहराव से जहरीले मच्छरों से डेंगू की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। 

Exit mobile version