Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: बच्चों को नहीं मिल रहा है मीनू के हिसाब से मध्यान भोजन, उच्चाधिकारियों से गुमराह लगा रहे जिम्मेदार

महराजगंज जिले के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को मीनू के अनुसार मध्यान भोजन नही मिल रहा है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: बच्चों को नहीं मिल रहा है मीनू के हिसाब से मध्यान भोजन, उच्चाधिकारियों से गुमराह लगा रहे जिम्मेदार

फरेंदा (महाराजगंज): विकास खंड फरेंदा के ग्राम सभा छितही बुजुर्ग के प्राथमिक विद्यालय के एमडीएम के मीनू के मुताबिक बुधवार को बच्चों को दूध और तहरी देना था। मीनू के अनुसार प्राथमिक विद्यालय पर लगभग 350 बच्चे को 35 लीटर दूध मिलना था। 

डाइनामाइट न्यूज़ की टीम मौके पर पहुंची तो शर्मसार करने वाली बात सामने आई। प्राथमिक विद्यालय में लगभग 350 बच्चे उपस्थित थे और उन्हें आज के मीनू के अनुसार दूध और तहरी मिलना था लेकिन दूध था ही नहीं जब बच्चों से जानकारी ली गई तो बच्चों ने बताया कि सोमवार को कभी-कभी फल मिलता है। लेकिन दूध कभी नहीं मिलता है।

जबकि इस मामले में लोगो ने शिकायत भी की है। लेकिन जिम्मेदार जांच के नाम पर अधिकारियो से सिर्फ गुमराह लगा रहे हैं। बड़ी बात तो यह है कि बीते दिनों में बीएसए आशीष कुमार सिंह ने प्राथमिक विद्यालय का दो बार जांच कर चूके है और प्रधानाध्यापक का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए हैं। 

इसके बावजूद भी जिम्मेदार अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। जब इस बारे में प्रधानाचार्य से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कहा कि बीएसए साहब ने मेरा वेतन बाधित कर दिया है इससे ज्यादा मेरा क्या कर सकते हैं सस्पेंस ही तो करेंगे।

Exit mobile version