Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में मुख्यमंत्री योगी का आगमन, जानिये पूरा व्यस्त कार्यक्रम

महराजगंज जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर अबसे थोड़ी देर बाद शुक्रवार को दिग्विजयनाथ कन्या इंटर कालेज चौक में उतरने वाला है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज में मुख्यमंत्री योगी का आगमन, जानिये पूरा व्यस्त कार्यक्रम

महराजगंजः दीवाली के ठीक पहले मुख्यमंत्री महराजगंज की जनता को योजनाओं की सौगात देने चौक बाजार स्थित दिग्विजयनाथ कन्या इंटर कालेज में हेलीकाप्टर से पहुंच रहे है।सीएम नवनिर्मित महंत दिग्विजयनाथ बहुउददेशीय इंडोर स्टेडियम चौक बाजार का उद्घाटन करेंगे।

योगीराज गंभीरनाथ की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा। अनावरण के बाद सीएम द्वारा नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा। इस दौरान सीएम नियुक्ति पत्र का वितरण भी करेंगे। 

यह भी पढ़ें
12. 40 बजे सीएम प्राचीन गोरखनाथ मंदिर चौक पहुंचेंगे, जहां पूजा अर्चना होगी। सोनाडी देवी मंदिर पहुंचकर पर्यटन विकास कार्यों का भी सीएम जायजा लेंगे। 1. 20 बजे सीएम प्राथमिक विद्यालय चौक का निरीक्षण करने के बाद छावनी परिसर पहुंचेंगे, जहां करीब 45 मिनट रहेंगे। 2. 15 बजे महंत अवेद्यनाथ डिग्री कालेज पहुंचकर 45 मिनट रहेंगे।

इसके बाद सीएम हेलीकाप्टर से महराजगंज के केएससी मेडिकल कालेज महराजगंज परिसर में नवनिर्मित मेडिकल  कालेज का लोकार्पण करेंगे। शाम चार बजे राजकीय हेलीकाप्टर से आयुष विश्वविद्यालय बांस स्थान गोरखपुर रवाना होंगे। 

करेंगे शिलान्यास, होगा लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महराजगंजवासियों को करोड़ों की विकास योजनाओं को सौगात देने आ रहे हैं। जिले को करीब 94036. 59 लाख के लागत वाली 505 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

सीएम 54309. 22 लाख के लागत वाली 245 परियोजनाओं का लोकार्पण और 39727. 37 लाख की लागत की 260 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।

इनमें पीपीपी माडल पर बने पहले मेडिकल कालेज व जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए अत्याधुनिक बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम के लिए मुस्तैद है। 

Exit mobile version