Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः रिश्तेदार बनकर आया ठग, महिला से जेवर लेकर हुआ चंपत, सीसीटीवी में दिखा आरोपी

महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा जोगिया में एक धोखेबाज ने खुद को रिश्तेदार बताकर महिला से जेवर लेकर फरार हो गया। पुलिस मामले को खंगालने में जुटी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः रिश्तेदार बनकर आया ठग, महिला से जेवर लेकर हुआ चंपत, सीसीटीवी में दिखा आरोपी

महराजगंज: घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा जोगिया में एक महिला से ठगी का मामला सामने आया है। धोखेबाज रिश्तेदार बनकर घर आया और महिला को अनोखे तरीके से झांसा देकर उसके जेवर लेकर चंपत हो गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार जोगिया निवासी जगदीश मद्धेशिया पुत्र बनवारी की पत्नी दुर्गावती देवी अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी। इसी बीच एक युवक दुर्गावती देवी के पास बाइक से आया। युवक ने कहा कि आपकी लड़की और दामाद हमारे दुकान पर बैठे हैं। मैं निकट संबंधी तूफानी का भतीजा हूं। उन्होंने आपके पास भेजा है और आपका झुमका, मंगलसूत्र व चेन मांगी है। दुर्गावती ने रिश्तेदार समझकर उस युवक को जलपान कराया और भोजन के लिए भी पूछा।

धोखेबाज युवक ने लौटकर आकर खाने की बात कही और जेवर लेकर चलता बना। कुछ देर बाद जब दुर्गावती ने हालचाल लेने के लिए अपने बेटी व दामाद को फोन किया तो उन्होंने बताया कि मैंने किसी को नहीं भेजा था। यह बात सुनकर दुर्गावती के होश उड़ गए।

दुर्गावती ने फौरन इसकी सूचना अपने पति जगदीश को दी। डायल 112 पर सूचना देने के बाद जगदीश ने चौकी प्रभारी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर धोखेबाज का पता लगाने की गुहार लगाई है। घटना स्थल पर डायल 112 व चौकी की पुलिस पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे की सर्च करने में जुटी हुई है। 

Exit mobile version