महराजगंज: बृजमनगंज थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, वीडियो हुआ वायरल

बृजमनगंज थाना क्षेत्र में मिश्रवलिया ग्राम सभा के मोहनगढ़ टोले पर गुरुवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई जिसमें छह लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 June 2022, 7:08 PM IST

बृजमनगंज (महराजगंज):  थाना क्षेत्र के  मोहनगढ़ में दो पट्टीदार में जमीनी विवाद को लेकर भीषण मारपीट हुआ। एक पक्ष हरिहर और दूसरा पक्ष राजेश का काफी पुराना जमीनी विवाद है। जिस पर चकरोड की पटाई होनी है। 

गुरुवार की दोपहर के बाद नायब तहसीलदार,कानूनगो, हल्का लेखपाल व प्रधान ने जमीन को नापकर चले गए। इसके बाद दोनों पक्षो में जमीन के नक्शे की बात को कहासुनी हो लगी उसके बाद विवाद बढ़ गया और जमकर लाठिया चलीं। मारपीट में एक पक्ष से हरिहर, रमाशंकर,उमाशंकर घायल हुए तो दूसरे पक्ष से राजेश ,रामबेलास,बृजेश घायल हो गए। 

दोनों पक्ष के घायलो का इलाज जिला अस्पताल पर चल रहा है।

Published : 
  • 3 June 2022, 7:08 PM IST

No related posts found.