बृजमनगंज (महराजगंज): थाना क्षेत्र के मोहनगढ़ में दो पट्टीदार में जमीनी विवाद को लेकर भीषण मारपीट हुआ। एक पक्ष हरिहर और दूसरा पक्ष राजेश का काफी पुराना जमीनी विवाद है। जिस पर चकरोड की पटाई होनी है।
गुरुवार की दोपहर के बाद नायब तहसीलदार,कानूनगो, हल्का लेखपाल व प्रधान ने जमीन को नापकर चले गए। इसके बाद दोनों पक्षो में जमीन के नक्शे की बात को कहासुनी हो लगी उसके बाद विवाद बढ़ गया और जमकर लाठिया चलीं। मारपीट में एक पक्ष से हरिहर, रमाशंकर,उमाशंकर घायल हुए तो दूसरे पक्ष से राजेश ,रामबेलास,बृजेश घायल हो गए।
दोनों पक्ष के घायलो का इलाज जिला अस्पताल पर चल रहा है।

