Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: ARTO ऑफिस के सामने गरजा बुलडोजर, जानिये पूरा मामला

महराजगंज में जिला मुख्यालय स्थित एआरटीओ ने अपने कार्यालय के सामने बुलडोजर चलवाया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: ARTO ऑफिस के सामने गरजा बुलडोजर, जानिये पूरा मामला

महराजगंज: जिला मुख्यालय स्थित एआरटीओ कार्यालय के सामने मंगलवार को खूब बुलडोजर गरजा है। सरकारी जमीन से अवैध कब्जे को खाली कराया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के सामने अवैध रूप से शासकीय भूमि एवं सड़क पर झोपडी लगा कर चाय इत्यादि का दुकान लगाने वालो से सड़क व भूमि को मुक्त कराया गया है।

इसी के साथ कार्यालय के सामने सड़क पर वाहन खड़ा करने वालो के विरुद्ध चालान की कार्यवाही भी की गई है। जनता से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि रेहड़ी दुकानदार अपने दुकानों के सामने सड़क पर वाहन खड़ा कराते थे और आम जनमानस से विवाद करते थे।

उक्त का संज्ञान लेकर एआरटीओ विनय कुमार के द्वारा जेसीबी से उक्त दुकानों को हटवाते हुए भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। इस दौरान  आरआई आर0डी0 प्रसाद वर्मा भी मौजूद रहे।

Exit mobile version