Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: डीएम और एसपी की जोड़ी का अव्वल काम, जनपद को मिला नवनिर्मित ‘तथागत सभागार’ का तोहफा

नित नये प्रयोगों के जरिये विकास और जनसुविधाओं की स्थापना में जुटे जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के अव्वल कार्यों से जनपद को आज ‘तथागत सभागार’ का तोहफा मिल गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: डीएम और एसपी की जोड़ी का अव्वल काम, जनपद को मिला नवनिर्मित ‘तथागत सभागार’ का तोहफा

महराजगंज: नित नये प्रयोगों के जरिये जनपद में विकास और जनसुविधाओं की स्थापना में जुटे जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता की जोड़ी का एक और अव्वल दर्जे का काम सामने आया है। जनपद को आज से कई सुविधाओं से युक्त नवनिर्मित "तथागत सभागार" का तोहफा मिल गया है। डीएम और एसपी ने फीता काटकर "तथागत सभागार" का उद्घाटन किया। इसके उद्घाटन के मौके पर पूरा वातावरण तालियों से गूंज उठा।

यह भी पढ़ें: महराजगंज पुलिस की आंखों में धूल झोंक टॉप टेन अपराधी अनिल गुप्ता पहुंचा कोतवाली

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर

तथागत सभागार के उद्घाटन के साथ ही जनपद के पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने पुलिस से जुड़े कामकाज, लॉ एंड ऑर्डर समेत तरक्की की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। पुलिस विभाग लंबे समय से इस सभागार का इंतजार कर रहा था। 

यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल

तथागत सभागार पूरी तरह वातानुकूलित है, जहां कई तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं भी मौजूद है। इस सभागार में कई तरह की सुविधाएं होने के कारण जनपद के पुलिस प्रशासन को अपने कामकाज में आसानी होगी। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज का चर्चित निक्कू जायसवाल हत्याकांड, सुनिये मृतक युवा व्यापारी के छोटे भाई धीरज की पीड़ा

पिछले कई महीनों से इस सभागार का काम चल रहा था। अब इसका निर्माण कार्य संपन्न होने और इसके अंदर हर जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना के बाद आज डीएम और एसपी द्वारा इसका लोकार्पण किया गया। अब सभी बैठकें इसी सभागार में होंगी। तथागत सभागार के उद्घाटन के मौके पर कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल रहे। 

Exit mobile version