महराजगंज: पैसों के लिए पानी की टंकी चढ़ा ‘वीरू’, मचा हड़कंप, जानिये पूरा मामला

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महुलानी टोला रामदयालपुर में निर्माणाधीन पानी की टंकी पर सोमवार को मिश्रवालिया बाजार का रहने वाला राकेश लोधी चढ़कर आत्मदाह का प्रयास किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 May 2024, 3:55 PM IST

महराजगंज: बृजमनगंज थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक शख्स पैसों के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गया और आत्मदाह का प्रयास करने लगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह मामला ग्रामसभा महुलानी टोला रामदयालपुर का है। श्रवालिया बाजार का रहने वाला राकेश लोधी यहां निर्माणाधीन पानी की टंकी पर चढ़ गया और आत्मदाह का प्रयास करने लगा।

बृजमनगंज थाने के एसआई तारकेश्वर वर्मा व महुलानी प्रधान महेश शर्मा टंकी पर चढ़कर उसे समझा बुझाकर नीचे ले आए।

राकेश ने बताया कि उसका ठेकेदार पर जनवरी माह से 1 लाख 64 रुपए बकाया है। पैसा मांगने पर ठेकेदार नही दे रहा है।

बृजमनगंज थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया बाजार में राकेश लोधी निवासी मिश्रवालिया खास का गिट्टी मोरंग की दुकान है।

राकेश लोधी और ठेकेदार रामबेलास को एसआई तारकेश्वर वर्मा थाने ले गए।

Published : 
  • 28 May 2024, 3:55 PM IST