महराजगंजः भिटौली के युवक की सऊदी में करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत, बच्चों के सिर से छिना पिता का साया

महराजगंज जनपद के भिटौली थाना अंतर्गत ग्राम सभा रघुनाथपुर निवासी एक युवक सऊदी में काम करने गया था। कार्य करते समय अचानक करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 August 2024, 2:54 PM IST

भिटौली (महराजगंज): भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा रघुनाथपुर निवासी संजय (30 वर्ष) पुत्र रामजी कुछ दिन पहले रोजी रोटी की तलाश में सऊदी अरब कमाने गये थे। बुधवार को उनके परिवार को फोन द्वारा पता चला कि संजय की करंट लगने से मौत हो गई है। इस घटना से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार मृतक संजय अपने माता पिता का बड़ा लड़का था और उनका एक और भाई है। मालूम हो कि संजय की शादी सात साल पहले पुष्पा से हुई थी, जिसके दो बच्चे आयुष और अजयदीप हैं।

इस घटना के बाद परिजनों वालो का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं बच्चों के सिर से पिता का साया उठ चुका है।    

Published : 
  • 7 August 2024, 2:54 PM IST