महराजगंजः नाबालिग लड़की को भगा ले गया युवक, पुलिस ने एसपी के आदेश के बाद दर्ज किया केस

महराजगंज जनपद के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनेवा धनेई में एक नाबालिग लड़की को युवक द्वारा भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 August 2024, 11:56 AM IST

महराजगंज: सदर कोतवाली अंतर्गत धनेवा-धनई में एक नाबालिग लड़की को भगाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की मां ने थाने में शिकायती पत्र देकर लड़की को वापस दिलाने व युवक को सजा देने की मांग की है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने तहरीर के माध्यम से बताया कि एक अगस्त को रात तीन बजे गांव के पुरानी रंजिश को लेकर लल्लन पुत्र अमरजीत मेरी 17 वर्षीय पुत्री को भगा ले गया है। मेरे पति की मृत्यु हो चुकी है।

अब लड़के के परिवार वाले टाल मटोल करते हुए कह रहे हैं कि हमारे कहने पर ही तुम्हारी लड़की को मेरा लड़का लेकर गया है। इसका जब मैंने विरोध किया तो अमरजीत पुत्र संतू, उर्मिला पत्नी अमरजीत, कचरी पत्नी दिनेश व गुड्डी पत्नी डेवा ने मुझे मारने के लिए दौड़ा लिया। किसी तरह भागकर थाने पहुंची हूं।

पीड़िता ने बताया कि थाने में जब एक सप्ताह तक कोई सुनवाई नहीं हुई तो मैंने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। एसपी के निर्देश पर सदर कोतवाली पर अभियुक्त युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस) 2023 धारा 137 (2), 352, 351 (2), 131 के तहत केस दर्ज हुआ है।

Published : 
  • 8 August 2024, 11:56 AM IST