महराजगंजः युवती ने श्यामदेउरवा के तालाब में लगाई मौत की छलांग, हुआ कयामत

महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में एक प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित तालाब में एक विक्षिप्त युवती ने छलांग लगा दी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 October 2024, 6:58 PM IST

श्यामदेउरवा (महराजगंज): श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय के पास शुक्रवार की दोपहर एक विक्षिप्त युवती ने छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना थाने पर दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बिना समय गंवाए खुद तालाब में छलांग लगाकर युवती को बाहर निकाला। आसपास मौजूद लोगों ने जब पुलिस का यह रूप देखा तो सभी हतप्रभ रह गए। सभी ने इसकी खूब सराहना की है। 

जानें पूरा मामला
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के छातिराम दक्षिण टोला निवासी अभय सिंह की पुत्री रूचि सिंह (20 वर्ष) मानसिक रूप से विक्षिप्त है। पास के ही प्राथमिक विद्यालय के समीप एक तालाब है। यही रूचि खेल रही थी। अचानक उसने तालाब में छलांग लगा दी। आसपास मौजूद लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस टीम ने भी लगाई छलांग

सूचना पाकर उपनिरीक्षक साक्षी सिंह, महिला कांस्टेबल शालिनी सिंह, कांस्टेबल धर्मेन्द्र यादव व अंकित यादव मौके पर पहुंचे। इस पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए तालाब में छलांग लगाकर रूचि को बाहर निकाला।

तालाब से बाहर निकालने के बाद उसका प्राथमिक उपचार भी पुलिस टीम द्वारा कराया गया। इस अदम्य साहस व सूझबूझ को देखकर आसपास के नागरिकों ने पुलिस टीम के इस कार्य की प्रशंसा की है। 

Published : 
  • 25 October 2024, 6:58 PM IST