Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: Indo-Nepal Border पर नेपाली मुद्रा के साथ 2 युवक गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा ठूठीबारी में एसएसबी की टीम को बड़ी सफलता मिली है। एसएसबी ने एक अभियान के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: Indo-Nepal Border पर नेपाली मुद्रा के साथ 2 युवक गिरफ्तार

ठूठीबारी (महराजगंज): ठूठीबारी भारत-नेपाल सीमा (Thuthibari India-Nepal border) पर एसएसबी (SSB) की टीम को बड़ी सफलता मिली है। एसएसबी ने एक अहम अभियान के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। इनके पास भारी मात्रा में नेपाली मुद्रा (Nepal Currency) बरामद हुई।

यह गिरफ्तारी ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के मरचहवा बंधे (Marchhawa Tied) से हुई। एसएसबी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एसएसबी ने उक्त दो युवकों को मोटरसाइकिल से जाते हुए देखा और उनकी तलाशी ली। तलाशी में दोनों युवकों के पास नेपाली मुद्रा बरामद हुई।

जानें पूरा मामला 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तलाशी में दोनों युवकों के पास नेपाली मुद्रा बरामद हुई। इनमें 1000 रुपये के नोटों का 300 गड्डियां (कुल 3 लाख रुपये), 500 रुपये के नोटों की 800 गड्डियां (कुल 4 लाख रुपये) और अन्य नोटों सहित कुल 7 लाख रुपये की नेपाली मुद्रा मिली। इसके साथ ही एक HF Deluxe (रजिस्ट्रेशन नंबर लू 81प 1893) और दूसरी TVS Rider (रजिस्ट्रेशन नंबर लू 84प 827) एसएसबी ने मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। 

गिरफ्तार युवक

गिरफ्तार किए गए दोनों युवक अलग-अलग जगहों से हैं। एक युवक सुजीत कुमार बघाल (26 वर्ष) निवासी गांव पालिका सुनरी, नवल परासी, नेपाल का है, जबकि दूसरा युवक जनक बासेल (24 वर्ष) निवासी 136/6, सूरत नगर, गुड़गांव, हरियाणा का है। दोनों युवकों को एसएसबी कैंप लाया गया, जहां उनकी पूछताछ के बाद मामले में कस्टम विभाग को सूचना दी गई, और दोनों युवकों को अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया।

Exit mobile version