Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj: डीएम ने किए 156 सचिवों के ताबड़तोड़ तबादले, कई धुरंधरों के गिरे विकेट, कई के खिले चेहरे

महराजगंज में डीएम ने एक साथ सैंकड़ों सचिवों के ताबड़तोड़ तबादले हुए हैं। इस तबादले से कई सचिवों के पैर से जमीन ही खिसक गई है, तो कई को नई और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj: डीएम ने किए 156 सचिवों के ताबड़तोड़ तबादले, कई धुरंधरों के गिरे विकेट, कई के खिले चेहरे

महराजंगजः पंचायत चुनाव बीतने के लगभग महीने बाद जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार के आदेशों पर आज जिले के 156 सेक्रेटरी के बंपर तबादले किए गए हैं। इस तबादले से कितने धुरंधरों का बना बनाया मार्किट बगड़ गया है। सचिवो के तबादले के साथ-साथ एडीओ पंचायतों की भी फेर-बदेल की गई है।

इस तबादले से जहां एक ओर कई सचिव को बड़े झटके मिले हैं, तो कई को को नई और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। इनमें से कुछ तो ऐसे सेक्रेटरी है जो वर्षो से दर्जन भर गावो में मलाई काट रहे थे। अब उन्हें आधे ही गांवो पर सिमटना पड़ सकता है। जब कि कुछ की झोली मे गांवो की संख्या बढ़ी है।

Exit mobile version