Site icon Hindi Dynamite News

Mahakumbh: महाकुंंभ के लिये सोनौली में भारत-नेपाल सीमा पर की गई ये खास तैयारियां

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारियां अंतिम चरण में है। देश की बाहरी और आंतरिक सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गईं हैं। डाइनमाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये सौनोली स्थित महराजगंज बॉर्डर पर सुरक्षा की खास तैयारियों के बारे में
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mahakumbh: महाकुंंभ के लिये सोनौली में भारत-नेपाल सीमा पर की गई ये खास तैयारियां

सौनोली बॉर्डर (महराजगंज): प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारियां अंतिम चरण में है। पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के खास अवसर पर 13 और 14 जनवरी को मकाकुंभ का शाही स्नान होना है। देश-विदेश के श्रद्धालुओं के महाकुंभ के लिये प्रस्थान करने के साथ ही यूपी समेत देश की सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड में आ गई हैं। 

महाकुंभ को लेकर देश की बाहरी और आंतरिक सीमाओं पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जा रहे हैं। भारत सीमा पर सुरक्षा का जायजा लेने के लिये एसएसबी के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद मंगलवार की दोपहर भारत-नेपाल के सोनोली बॉर्डर पर पहुंचे। सलामी देकर उनका यहां स्वागत किया गया। 

एसएसबी के डीजी ने इसके बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और महाकुंभ के मद्देनजर सुरक्षा संबंधी कई निर्देश भी अफसरों को दिये।

उन्होंने दोनों देशों के अधिकारियों के साथ सोनौली एसएसबी चेक पोस्ट पर समन्वक बैठक की। डीजी ने नो मेश लैंड के पूरब और पश्चिम आबादी क्षेत्र का पैदल दौरा कर बारीकी से खुली सीमा का निरीक्षण किया।

एसएसबी के डीजी अमृत मोहन प्रसाद ने इस मौके पर डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि भारत-नेपाल के बीच बहुत अच्छे मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और हम इनको और मजबूत बनाने में लगे हुए हैं। 

भारत नेपाल सीमा पर पहुंचकर डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने भी मौके का जायजा लिया।

भारत-नेपाल सीमा पर इन दिनों सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हर तरह की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

Exit mobile version