Mahakumbh 2025 : जगह-जगह जाम में फंसी गाड़ियां , 20 KM लंबा जाम

महाकुंभ के दौरान एक बार फिर से प्रयागराज में भीषण जाम की स्थिति बन गई है। शहर के चारों तरफ कई किलोमीटर का जाम लग गया है। भूखे-प्यासे लोग शहर के सभी रास्तों पर फंसे हुए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 February 2025, 6:17 PM IST

प्रयागराज : प्रयागराज महाकुंभ में इस समय जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है।

शहर पूरी तरह से जाम हो गया है। शहर की सीमाओं पर कई किलोमीटर का जाम लगा हुआ है। आस-पास के जिलों में भी भारी जाम देखने को मिल रहा है. हालात ये है कि बच्चे-बूढ़े और अन्य श्रद्धालु पानी-खाने के लिए जाम में फंसे तरस रहे हैं।

इसी बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार से बड़ी मांग की है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया X पर कहा,  प्रयागराज महाकुंभ में फंसे करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए तुरंत आपातकालीन व्यवस्था की जाए। हर तरफ़ से जाम में भूखे, प्यासे, बेहाल और थके तीर्थयात्रियों को मानवीय दृष्टि से देखा जाए. आम श्रद्धालु क्या इंसान नहीं है?

अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में वीडियो शेयर की है, इस पोस्ट में उन्होंने दावा किया है कि लखनऊ की तरफ से 30 किलोमीटर पहले से जाम लगा हुआ है।

 

प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखते हुए सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन के अंदर फंसे हुए श्रद्धालु रेलवे ट्रैक पर ही अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं।

 

 

Published : 
  • 9 February 2025, 6:17 PM IST