Site icon Hindi Dynamite News

मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार, कैबिनेट में शामिल हुए ये नये मंत्री

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है। इसमें कुछ नये चेहरों को भी सरकार में शामिल किया गया है। पढिये, पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार, कैबिनेट में शामिल हुए ये नये मंत्री

भोपाल: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमडंल का विस्तार हो रहा है। मंत्रिमंडल में 28 नए मंत्री शामिल हुए हैं। शिवराज सरकार में ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे सिंधिया ने भी मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। 

नये मंत्रिमंडल में 20 कैबिनेट और 8 राज्य मंत्रियों समेत कुल 28 मिनिस्टर्स ने शपथ ली। 

कैबिनेट विस्तार में जिन मंत्रियों को शामिल किया गया हैं, उनमें हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सिंधिया समर्थकों का दबदबा देखने को मिल रहा है। 

कैबिनेट के विस्तार और मंत्रियों के शपथ ग्रहण के लिए बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया राजभवन पहुंचे।

 

कैबिनेट में जगह पाने वाले नये मंत्री

नये मंत्रिमंडल में ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे की इमरती देवी ने बौतर मंत्री शपथ ली।

शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची-2

उनके अलावा अन्य नये मंत्रियों में प्रभु राम चौधरी, एंदल सिंह कंसाना, यशोधरा राजे सिंधिया, मल्हारगढ़ से विधायक जगदीश देवड़ा, प्रभुमन सिंह तौमर, पाल भार्गव मुख्य रूप से शामिल हैं।

शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची-3

 

 

Exit mobile version