Site icon Hindi Dynamite News

Madhya Pradesh: नवोदय विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर काउंसलर से छेड़छाड़ का मामला दर्ज

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाध्यापक के खिलाफ अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाली स्कूल की एक पूर्व महिला काउंसलर के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया गया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Madhya Pradesh: नवोदय विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर काउंसलर से छेड़छाड़ का मामला दर्ज

मध्य प्रदेश: इंदौर जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाध्यापक के खिलाफ अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाली स्कूल की एक पूर्व महिला काउंसलर के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि 35 वर्षीय महिला की शिकायत के बाद मंगलवार को मामला दर्ज किया गया। यह महिला केंद्र सरकार द्वारा संचालित जवाहर नवोदय स्कूल में संविदा काउंसलर के रूप में काम करती थी।

मानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

महिला ने बताया कि उसने सितंबर 2021 से जून 2022 तक स्कूल में एक काउंसलर के रूप में काम किया और आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक अक्सर उसे अपने कार्यालय के अंदर बुलाते थे और उसे अनुचित तरीके से छूते थे।

आरोप है कि जब महिला ने प्रधानाध्यापक के इस कदम का विरोध किया, तो उन्होंने उसका अनुबंध समाप्त करने की धमकी दी।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Exit mobile version