UP: अमेठी की जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने दबोचा, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक बड़ी खबर है। विजिलेंस टीम ने बेहद गोपनीय तरीके से जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी से वहां हड़कंप मचा हुआ है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 June 2021, 5:33 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद से एक बड़ी खबर है। विजिलेंस टीम ने अमेठी में जिला पंचायत अधिकारी (डीपीआरओ) श्रेया मिश्रा को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। घूस लेते डीपीआरओ की गिरफ्तारी से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। विजिलेंस टीम इस कार्रवाई को इतने गोपनीय तरीके से अंजाम दिया कि जिलाधिकारी को भी मामले की भनक नहीं लग सकी। अब मामला सामने आने पर सभी सकते में हैं।

जानकारी के मुताबिक 11-12 सदस्यीय विजिलेंस टीम ने गुरूवार की दोपहर डीपीआरओ श्रेया मिश्रा को गिरफ्तार किया। इस दौरान गौरीगंज पुलिस टीम भी विजिलेंस टीम के साथ मौजूद थी। गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम श्रेया मिश्रा को अपने साथ लेकर चली गई।

ताजा जानकारी के मुताबिक विजिलेंस टीम डीपीआरओ को जिला मुख्यालय से 13 किलोमीटर दूर अमेठी शहर स्थित होटल इंटरनेशनल में पूछताछ कर रही है। डीपीआरओ आफिस अमेठी के विकास भवन में स्थित है। विजिलेंस टीम को डीपीआरओ द्वारा रिश्वत की गोपनीय जानकारी मिली थी।  

रिश्वतखोरी में जिला स्तरीय बड़े अधिकारी की गिरफ्तारी से पूरे प्रसाशनिक अमले में  हड़कंप मच गया है। इस कार्रवाई को अंजम देने के लिये विजिलेंस की टीम कल बुधवार को ही अमेठी पहुंच गई थी। मामले में पूछताछ जारी है।

Published : 
  • 17 June 2021, 5:33 PM IST

No related posts found.