Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: यूपी में ऐसे स्थानों पर मूर्तियां और ताजिये रखना पड़ेगा भारी, करना होगा इन नियमों का पालन

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए चौराहों या सड़कों पर मूर्तियां और ताजिये को रखने को प्रतिबंधित कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढिये इस आदेश से संबंधित ताजा अपडेट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: यूपी में ऐसे स्थानों पर मूर्तियां और ताजिये रखना पड़ेगा भारी, करना होगा इन नियमों का पालन

लखनऊ: त्योहारी सीजन में ताजिये समेत मूर्तियों के विसर्जन को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नये दिशा निर्देश जारी किये हैं। कोरोना महामारी के मद्देजनर जारी किये गये इन दिशा-निर्दशों का पालन न किये जाने पर सख्त कार्रवाई का भी प्रावधान किया गया है। कोविड प्रोटोकॉल के तहत नई गाइड लाइंस का कड़ाई से पालन कराने के लिये सरकार द्वारा विभिन्न त्योहारों के मौके पर वॉलंटियर्स को भी तैनात किया जायेगा।

सरकार ने सख्त निर्दश जारी करते हुए कहा है कि किसी भी कीमत पर सड़कों और चौराहों पर मूर्तियां और ताजिये न रखे जाएं। मूर्तियों का आकार भी छोटा रखने को कहा गया है। मूर्ति विसर्जन के लिये छोटे वाहनों का प्रयोग करने के साथ ही सीमित संख्या में ही लोग शामिल हो सकते हैं। 

यूपी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा है कि नवरात्रि, दुर्गापूजा, दशहरा, बारावफात, दीपावली, छठ पूजा, कार्तिक पूर्णिमा एवं क्रिसमस के दौरान जगह-जगह मूर्ति स्थापना, धार्मिक पूजा, मेला, जागरण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। धार्मिक कार्यक्रमों के बाद मूर्ति  विसर्जन का लोगों द्वारा अब खास ध्यान रखा जाना जरूरी है। मूर्तियों की स्थापना भी पारंपरिक लेकिन खाली स्थान पर की जानी चाहिये।

त्योहारी सीजन समेत विभिन्न तरह के धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान लोगों की भीड़ जुटने की संभावना रहती हैं। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सभी जगहों पर वृत्तकार (गोला) चिन्हांकन सुनिश्चित किया जाएगा।

नये निर्देशों के तहत कार्यक्रम स्थल पर थर्मल स्कैनिंग, शारीरिक दूरी तथा मास्क सुनिश्चित करने के लिए वॉलंटियर्स की तैनाती झी जरूरी होगी। प्रवेश व निकास के लिए अलग-अलग और जहां तक संभव हो, एक से अधिक रास्ते सुनिश्चित किए जाएंगे। इन निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाना जरूरी है। 
 

Exit mobile version