लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रही योनेक्स सनराईज 34वीं सब जूनियर अंडर -13 नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2022 का दूसरा दिन रविवार भी उलटफेर का साक्षी बना जब कई वरीय खिलाड़ियों का अभियान हार के साथ समाप्त हो गया जबकि यूपी की दिव्यांशी गौतम बालिका एकल और युगल में जीत के साथ दोनों वर्गो के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी।
महाराष्ट्र के शीर्ष वरीय यश गौरव सिन्हा को बालक एकल के राउंड 32 के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। यश को गुजरात के रूद्र चौहान ने तीन गेम तक चले मुकाबले में 21-13, 9-21, 21-18 से हराकर टूर्नामेंट का आज का सबसे बड़ा उलटफेर किया।(वार्ता)

